गंजबासौदा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों एवं हिन्दू लड़कियों को जिहादियों द्वारा लगातार निशाना बनाये जाने के खिलाफ नगर की महिलाओ ने शुक्रवार को सकल हिन्दू समाज के बैनर
तले स्थानीय जय स्तंभ चौक से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली, इस दौरान लव जिहाद एवं षडयंत्रकारियों के खिलाफ जमकर रास्ते भर नारेबाजी की और आरोपी व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की मांग का ज्ञापनमुख्यमंत्री के नाम
अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि विगत दिनों भोपाल के टी आई टी कॉलेज, उज्जैन के ग्राम बिछडोद, इंदौर में टेली परफॉरमेंस कर्मचारी द्वारा किया गया कांड, रीवा के बिछिया थाने में विधर्मी के पूरे परिवार के द्वारा नाबालिग बच्चियों को फंसाने का षडयंत्र,
सागर, दमोह का मामला, मुरैना में कम्प्यूटर कोचिंग संचालक द्वारा बालिकाओं के साथ किये गए दुष्कृत्य का मामला, राजगढ़ का मामला एवं अन्य जिलो में उजागर लव जिहाद के सुनियोजित अपराधो ने प्रदेश के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है
इन मामलो में मासूम नाबालिग बालिकाओं, युवतियों यहाँ तक कि विवाहित महिलाओ को धर्म व नाम छिपाकर, छलपूर्वक प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उनका शारीरिक शोषण किया गया अपितु उनकी अस्मिता व आत्मसम्मान को भी गहरी चोट पहुंचाई गई है। यह केवल कुछ व्यक्तियो द्वारा किया गया अपराध नही है, यह प्रदेश की बेटियों के विरूद्ध एक संगठित षडयंत्र है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है
कि इन अपराधो के तार प्रदेश की सीमाओं के पार अंतराज्यीय व अंतराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हो सकते है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है, जिससे सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनो पर आघात हो रहा है। सकल हिन्दू समाज मांग करता है कि इस समूचे षडयंत्र का समूल उन्मूलन किया जाए।
बेटियो की सुरक्षा और न्याय केवल तभी संभव होगा, जब इसकी गहन, निष्पक्ष और राष्ट्रीय स्तर पर जांच हो।ज्ञापन कार्यक्रम में मातृशक्ति के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव,
जनपद अध्यक्ष नीतू देवेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक लीना जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल, रीता भावसार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।