मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल। नारायण केसरी जन्म शताब्दी वर्ष सम्मान समारोह दिनांक 8 अगस्त 2024 को आयोजित करने को लेकर भोपाल में मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के वरिष्ठ नेताओं, समाजसेवी गणों की एक आवश्यक बैठक विधायक विश्राम खण्ड 2 में रखी गई है।
नारायण केसरी जन्म शताब्दी सम्मान समारोह आयोजक कमेटी के संयोजक इंजीनियर श्री आर. डी. सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए बताते हुए मध्यप्रदेश के सभी सम्मानित सामाजिक संगठनों के प्रमुखों से अपील की है कि आप सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी इस महत्वपूर्ण बैठक में पधारे और अपने सुझाव प्रदान अवश्य करें।
श्री सुमन ने बताया है कि उक्त राज्य स्तरीय विशाल आयोजन मध्यप्रदेश की राजधानी में आयोजित किया जाना है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी होगें। जिन्हें प्रदेश के वरिष्ठ आयोजन समारोह समिति के वरिष्ठ
नेताओं ने सादर आमंत्रित कर सहमति प्रदाय की जा चुकी है। आयोजन को भव्य करने हेतु भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री, मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री जगदीश देवता सहित अन्य मंत्री और वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जाना है। आयोजन समिति ने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी गणों, सभी सम्मानित संगठनों और समाज चिंतकों से अपील की है कि दिनांक 27 जुलाई 2024 दिन रविवार समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रखी बैठक में, विधायक विश्राम खण्ड 2 भोपाल में अपनी गरिमामय उपस्थित प्रदान कर सामाजिक समस्या, आवश्यक हितैषी मांग का सुझाव लिखित रूप से लेकर आये। ताकि वह शामिल किया जा सकें।