कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 20 मई/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मेकेन कम्पनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिले में जमीन उपलब्ध कराने, फैसिलिटी के बारे में चर्चा की गई।
एमपीआईडीसी के ईडी श्री राजेश राठौर द्वारा कम्पनी से संबंधित जानकारी दी गई। बैठक उपरान्त कंपनी के सीईओ एवं टीम द्वारा साइट विजिट कर आश्वासन दिया गया कि एक बार और जिले में विजिट कर निर्णय अनुसार लगभग 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा।
इस अवसर पर एडी एमआईडीसी श्री मैनक धार, डायरेक्टर इंजीनीयरिंग श्री विकास गुप्ता, डायरेक्टर स्टेट अफेयर्स श्री अमिताभ बक्शी, डायरेक्टर एग्रीकल्चर श्री सचिन थारोट, डायरेक्टर लॉजिस्टिक्स श्री संदीप अरोरा, श्री वेंकेटेश, डायरेक्टर फुड प्रोसेसिंग इन्डस्ट्रीज श्री प्रसन्न पलतानी, पप्पुसिंह कन्हेल, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी आदि उपस्थित रहे।