कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंडमालनपुर-
मालनपुर थाना प्रभारी द्वारा नगर क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर थाना परिषद में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मालनपुर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापारियों , नगर सीएमओ, अध्यक्ष एवम समस्त पत्रकारों को बुलाकर चर्चा की गई जिसमें स्थानीय व्यापारीओ ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बैठक में थाना प्रभारी प्रदीप सोनी द्वारा कहा गया कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए। यह बात थाना प्रभारी द्वारा रखी गई जिससे नगर में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कैमरे की सहायता से पैनी नजर रखी जा सके ।बढ़ते क्राइम केस दौर में
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी द्वारा अनूठा कदम उठाते हुए सी सी टी वी कंट्रोल रुम थाने मैं स्थापित करने को कहा जिससे कि समस्त व्यापारियों के सभी कैमरे के साथ ही सभी पर नजर रखी जाए।
जिसमें नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरण ने घोषणा करते हुए कहा कि नगर परिषद की ओर से सीसीटीवी कंट्रोल रूम के लिए एलईडी नगर परिषद द्वारा दिलाने का आश्वासन दिया इसी कड़ी में अध्यक्ष प्रतिनिधि ने
कहा कि थाना जितेंद्र मावई के कार्यकाल में जून जुलाई मा वर्ष 2023 में 22 कैमरे चिन्हित जगह पर लगाए गए थे जिनमें से 8, 10 ही कमरे चालू है शेष बंद पड़े हैं उनको सुचारु रूप से थाना प्रभारी नगर परिषद के सहयोग से चालू किए जाएंगे ।
जिससे की क्षेत्र तीसरी आंख से आवारा आदि आसामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी।। इस मौके पर मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार नगर सीएमओ यशवंत राठोर, पार्षद पुत्र रॉकी जैन, विनोद जैन एवं सभी प्रिंट मीडिया पत्रकार एकत्रित रहा।