कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड
मालनपुर-शुक्रवार को मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी ने मंगल वाटिका में नगर के व्यापारी ,दुकानदारों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक ली जिसमें कस्बे की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापारियों से चर्चा की और सुझाव लिए l
बैठक में थाना प्रभारी ने व्यापारियों से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में आप लोग भी हमारा सहयोग करें और अपनी-अपनी दुकानों के अंदर और बाहर कैमरा लगाए जिससे काफी हद तक अपराधों और चोरियों पर अंकुश लगेगा l आगे उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि आप लोग दुकानों के आगे आम रास्ते तक अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है
और जाम जैसी स्थिति बनती है कृपया करके आप अपनी दुकानें अपनी सीमा में ही लगाएं अगर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण करता है तो पुलिस और नगर पालिका संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाएंगे आप सभी लोगों से अपील करते हैं कि सुरक्षा व्यवस्था और यातायात शुभम बनाने में आप सभी लोग हमारी मदद करें मालनपुर पुलिस हर संभव आपके साथ खड़ी है l
इस अवसर पर एस आई बलवंत सिंह यादव ने भी अपने सुझाव व्यापारियों को दिए l बैठक में व्यापारियों ने भी खुलकर थाना प्रभारी से चर्चा की और अपने सुझाव दिए और छोटी-मोटी समस्याएं बताई जिस पर थाना प्रभारी और नगर परिषद सीएमओ यशवंत सिंह राठौड़ ने सहमति दी
और समस्याओं का समाधान जल्द ही करने की कहा l बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा ने भी अपने विचार रखे और व्यापारियों से स्वच्छता को लेकर कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने दुकानों के सामने डस्टबिन रखें और कचरा उसी में ही डालें नगर स्वच्छ होगा तो स्वस्थ होगा
जिसमें आप सभी लोग सहयोग करें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और कभी भी कोई बाहरी और संदिग्ध व्यक्ति कस्बे में दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें उन्होंने बताया आजकल साइबर क्राइम हो रहा है आप सजग और सावधान रहें l बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी , एस आई बलवंत सिंह यादव,
नगर परिषद सीएमओ यशवंत सिंह राठौड़, स्वच्छता निरीक्षक राघवेंद्र शर्मा, स्वच्छता अधिकारी बृजेश कुमार, समाजसेवी धनंजय शर्मा, समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता रॉकी जैन, विनय कुमार जैन, शहर काजी, अशोक शर्मा, बंटी तिवारी, इसाक खान, आदि एक सैकड़ा व्यापारी गण मौजूद रहे|
इन्हें भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job