मध्यप्रदेश रतलाम

विधानसभा क्षेत्र जावरा के विधायक डॉ राजेंद्र पांडे को ग्राम पंचायत असावती के आसपास गांव के बच्चे पढ़ने की परेशानी की बात को लेकर विधायक राजेंद्रजी पांडे को दिया ज्ञापन

गोवर्धन परमार
कबीर मिशन
जिला ब्यूरो चीफ (रतलाम)
9009559097

रतलाम । विधानसभा क्षेत्र जावरा के विधायक डॉ राजेंद्र पांडे को ग्राम पंचायत असावती के आसपास गांव के बच्चे पढ़ने की परेशानी की बात को लेकर विधायक राजेंद्रजी पांडे को दिया ज्ञापन गोवर्धन परमार कबीर मिशन जिला ब्यूरो चीफ (रतलाम) 9009559097 जैसा कि आपको ज्ञात है की गांव असावती आस पास के 30 गांवों का केंद्र बिंदु है गांव असावती, जावरा- सीतामऊ रोड और ताल- मंदसौर रोड का क्रॉसिंग प्वाइंट है और यहां महाविद्यालय न होने के कारण इस क्षेत्र के विद्यार्थी बाहर पढ़ाई करने के लिए मजबूर है तथा कई विद्यार्थीयो के पास संसाधनों की कमी व आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी समस्या को लेकर विधायक डॉ राजेंद्र पांडे को लेटर देकर अवगत कराया की असावती व आस पास के 30 गांव के विद्यार्थीयो को कक्षा 12 वी के बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए 35 किलोमीटर दूर जावरा या 55 किलोमीटर दूर मंदसौर जाना पड़ता है

जिससे कुछ विद्यार्थीयो को अपनी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देना पड़ती है जिनमें से अधिकतर गरीब परिवार की बालिकाएं होती है गांव असावती में महाविद्यालय प्रारंभ होने से गांव असावती व आस पास के 30 गांवों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जिससे वें अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकेंगे । ग्रामीण की छात्र-छात्राओं पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ग्राम वासियों की कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर डॉ राजेंद्र पांडे विधानसभा जावरा द्वारा आश्वासन दिया एवम् कुमारी मरमिया बोरवनी मैं शांति वन के लिए मांग पत्र दिया गया तथा असावती कुमारी मरमीया बोरवनी मै मांगलिक भवन के लिए मांग पत्र राहुल पोरवाल के नेतृत्व में दिया गया। मांगू दास बैरागी, गुड्डू सिंह, भारत सिंह, कैलाश परमार, सतनारायण बैरागी, राजपाल सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, वैभव पोरवाल, अभिषेक बैरागी, पृथ्वीराज अस्तु परमार, जयेश परमार, एवम् समस्त ग्रामवासी स्थित रहे।

About The Author

Related posts