नरसिंहपुर

नायब तहसील कार्यालय पुनः शुरू कराने दिया ज्ञापन


चीचली।
जिला कलेक्टर महोदय नरसिंहपुर को नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर कर नायब तहसील कार्यालय कचहरी पुनः चालू करवाने मांग का ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय में सौंपा गया।


चीचली नगर में पूर्व में नायब तहसील कार्यालय सुचारू रूप से चलता था जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र वनांचल की आदिवासी एवं 75 ग्राम पंचायतों में सम्मिलित ग्राम को जोड़कर देखा जाए तो लगभग 150 गांव इस नायब तहसील कार्यालय से लाभान्वित होते थे लेकिन अब कोरोना महामारी बीमारी ने इस कार्यालय में ताला डलवा दिया है। नायब तहसील कार्यालय को नगर पंचायत चीचली के द्रारा नायब कार्यालय को पुताई करा कर नायब तहसील कार्यालय का नाम हटा दिया है।

चीचली क्षेत्र की जनता को गुमराह कर तहसील भवन पर वर्तमान में उस पर पुस्तकालय नगर परिषद चीचली लिखवा दिया गया है जबकि नगर में अन्य स्थान पर भी पुस्तकालय खोला जा सकता है। राजस्व क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर नरसिंहपुर को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि श्रीमान जी हम नगर वासी एवं अन्य क्षेत्र जिसमें चीचली एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र वनांचल आदिवासी गरीब आम जनता इस गंभीर समस्या से अब जूझ रही है और अब उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए गाडरवारा तहसील को जाने के लिए अपने गांव शहर से जाने को मजबूर होना पड रहा है। जिसकी मांग को लेकर कलेक्टर महोदय नरसिंहपुर को नायब तहसील कार्यालय कचहरी को पुनः मूल स्थान पर प्रारंभ कराने की मांग समस्त नगर चीचली क्षेत्र से लगे अन्य ग्रामवासी ने हस्ताक्षरित ज्ञापन दिया गया है। जिला कलेक्टर से अपेक्षा की गई है कि शीघ्र ही नायब तहसील कार्यालय को पुनः शुरू कर नियमित रूप से अधिकारी और कर्मचारी आने के आदेश दिये जाना चाहिए। ताकि किसान मजदूरों एवं छात्रों को हो रही असुविधा से निजात मिल सके।


मध्यप्रदेश असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ अखिल भारतीय संगठनों का परिसंघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया ने प्रशासन से तहसील कार्यालय चीचली को दोबारा शुरू कराये जाने की मांग की गई है।

About The Author

Related posts