राजगढ़

टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी के विरोध में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

टेलीकॉम कंपनियों पर कार्रवाई अथवा 28 दिन का माह घोषित करें सरकार:- मेहरवान सिंह

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

सोमवार को सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मेहरवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में कुछ युवा कलेक्ट्रेट कार्यालय राजगढ़ पहुंचे जहां पर देश में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा एक माह को 28 दिन का बनाकर वर्ष में 13 माह बना दिए हैं !

जिससे एक माह का अतिरिक्त चार्ज मोबाइल उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है, भारत सरकार शासकीय स्तर पर भी 28 दिन का माह घोषित करें, पहले टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा इनकमिंग कॉल के लिए कोई भी चार्जेस नहीं लिए जाते थे, जो कि अब 100 से 150 रुपए प्रतिमाह लिए जा रहे है, टैरिफ वाउचर में मनमानी वृद्धि कर खुलेआम लूट की जा रही है, साथ ही मोबाइल उपभोक्ताओं को फोन लगाने में मिस कनेक्शन व कॉल ड्रॉप जैसी समस्याएं भी आ रही है।

ज्ञापन सौंपने वालों में सोशल मीडिया ट्विस्ट मेहरवान सिंह वर्मा, सिद्धनाथ वर्मा राजयोगी, मोहन अहिरवार सत्यनारायण मेघवाल सहित अनेक युवा मौजूद थे।

About The Author

Related posts