दतिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के वर्मा द्वारा ब्लॉक दतिया के अंतर्गत उप.स्वास्थ्य केन्द्र अगोरा का दोपहर में भ्रमण किया गया। उप.स्वास्थ्य केन्द्र बंद होकर ताला लगा हुआ था।
जिसके लिए उप.स्वास्थ केन्द्र अगोरा में पदस्थ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर नितिन कुचिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं निर्देशित किया गया है
कि भविष्य मे ऐसी पुर्नरावृति होने पर नियामानुसार कार्यवाही करने हेतु चैतावनी जारी दी गई। भ्रमण के दौरान डॉ.गौरव गुंर्जर चिकित्सा अधिकारी, ज्योति अंसुलिया सीपीएचसी कन्सलटेंट उपस्थित रही।