जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर तमकुहीराज नगर पंचायत में स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में न्यू कटरा में जिया ब्यूटी पार्लर के नाम से संचालित एक दुकान को मनबढ़ व्यक्तियो के द्वारा 1 वर्ष के भीतर दो बार जलाया गया ।
हम आपको अवगत करदे की पहली बार दुकान में आग लगाने की घटना 14 मार्च 2024 को रात्रि में किया गया था ,जिसकी लिखित तहरीर पीड़ित दुकानदार के द्वारा स्थानीय थाना तमकुही राज को दिया गया था। लेकिन स्थानीय थाने के द्वारा छानबीन कर मामले को इतिश्री कर दिया गया। ,
जिस वजह से शरारती तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उसी दुकान में पुनः 30 दिसंबर 2024 के रात्रि में बंद दुकान के अंदर रुई में पेट्रोल भिगोकर आग लगा दी गई है।जिससे दुकान में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
ब्यूटी पार्लर संचालिका पीड़िता जूली देवी ने इस बार पुनः शिकायती पत्र स्थानीय थाने को दिया है ।देखना है कि क्या इस बार शरारती तत्व को पुलिस के पकड़ में आते हैं या पिछली बार के ही तरह साफ सुथरा बच निकल जाएंगे।
यह भी पढ़ें – IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)