व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश कहा डेली अप डाउन करने वाले डॉक्टरों को बख्शा नहीं जाएगा
कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड
गोहद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को लंबे समय से नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था जिससे क्षेत्र के नागरिक आक्रोश उत्पन्न हो रहा था । इन शिकायतों को लेकर गोहद विधायक केशव देसाई को भ्रमण के दौरान गुरुवार को अव्यवस्थाओं की जानकारी लगी तो उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ओपीडी के समय अपने शासकीय आवास पर पैसे लेकर मरीज देखते हुए मिले हैं।
कई डॉक्टर प्रशिक्षण के नाम पर जिला मुख्यालय पर पदस्थ हैं, लेकिन वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवासों पर मरीजों को फीस लेकर देखते हुए मिले हैं। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि ओपीडी के समय डॉक्टर मरीज को देखें। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र से उपचार के लिए मरीज आता है। डॉक्टर अस्पताल में न होने पर परेशान हो रहा है। उन्होंने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीज के पलंगों पर चद्दर नहीं थे। कुछ पर थे तो गंदे और फटे हुए थे।
विधायक ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ वासुदेव सिकरिया को कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार लाएं। मरीजों को सही उपचार प्राप्त हो यह मेरी अंतिम चेतावनी है। डेली अप डाउन पद्धति करने वाले डॉक्टरों से खुले शब्दों मे कहा डेली अप डाउन करने वाले डॉक्टरों के पास अगर शासकीय आवास नहीं है तो मेरे बंगले में रह सकते हो लेकिन डेली अप डाउन की पद्धति बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी और अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो कार्यवाही होगी यह मेरी अंतिम चेतावनी है