कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आज सभी बूथों पर सुना गया । आष्टा विधायक।

श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाला उक्त मन की बात कार्यक्रम आष्टा नगर के बूथ क्र 165 विधायक कार्यालय आष्टा पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात
” कार्यक्रम का श्रवण किया।विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम में जो जानकारियां देश के नागरिको को अपने ओजस्वी
उद्बोधन के माध्यम से दी जाती है,वो सदैव ही ऊर्जादायी और प्रेरणादायी होता है। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा सहित बूथ क्र 165 के कार्यकर्ता आदि उपस्तिथ थे ।