प्रशासन को दिये निर्देश,नुकसानी का गम्भीरता से करे आंकलन,मिलेगा मुआवजा
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।आष्टा ।
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पलासी में गत दिवस किसान गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से हुए नुकसान का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जली गेंहू की फसलों को देखने,पीड़ित किसानों से मिलने पहुचे आष्टा
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने पीड़ित ग्राम पलासी के मोहन सिंह पिता कुंवरजी सेंधव, फतेह सिंह पिता पुरण सिंह सेंधव एवं कानिया खेड़ी के किसान कमल सिंह पिता बलवंत सिंह से कहा की संकट की इस घड़ी में आपकी सरकार,आपका विधायक आपके साथ है ।
आप सभी मेरे है,में भी आपके ही परिवार का सदस्य हु,आप अपने आप को इस घड़ी में अकेला ना समझे । सतकत की इस घड़ी में में आपके साथ खड़ा हूँ ।स्मरण रहे गत दिवस आष्टा विधानसभा क्षेत्र की जावर तहसील के ग्राम पलासी में अचानक आग लगने से कई किसानों की खेतो में खड़ी गेहूं के फसल में आग लग गई थी
। सूचना के बाद विधायक के निर्देश पर राजस्व का पूरा अमला मौके पर पहुचा ओर पंचनामा बना कर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौपी गई है
आज पीड़ित किसानों से मिलने,जली फसल को खेतो पर देखते विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर पलासी,कन्याखेड़ी पहुचे । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार जावर,राजस्व विभाग का अमला,भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता साथ थे ।