देवास मध्यप्रदेश राजनीति स्वास्थ

विधायक सोनकर द्वारा 2 लाख 51 हज़ार पौधों को रोपित करने के महाअभियान के तहत गांव रलायती में पौधारोपण किया।

विधायक सोनकर द्वारा 2 लाख 51 हज़ार पौधों को रोपित करने के महाअभियान के तहत गांव रलायती में पौधारोपण किया।

कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास

सोनकच्छ। विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर ने 2 लाख 51 हज़ार पौधों को रोपित करने के महाअभियान का आगाज कर दिया है। विधायक सोनकर ने 1 हज़ार पौधों की मियावाकी विधि (जापानी पौधा रोपण विधि) से जामली पंचायत के रलायती गाँव मे जनप्रतिनिधि, समाज जन, महिला शक्ति और विद्यार्थियों के सहयोग से पौधे रोपित किये।उन्होंने सोनकच्छ क्षेत्र के लोगो से इस महाभियान को सफल बनाने की अपील की है। पौधारोपण की महत्ता को आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति जानता है।

इसीलिए प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान से लोगों को जोड़ने का काम किया है। पौधारोपण का यह कार्य एक ईश्वरीय कार्य है। जिसे सभी लोगो को करना चाहिए। प्रकृति के प्रति हमें जितना संवेदनशील होना चाहिए कहीं ना कहीं उसमें कुछ चुक हो रही है।क्योंकि हममें से ही कुछ हैं जो इन हरे भरे वृक्षों को काटने से भी चूकते नहीं है। वृक्ष कटाई से आने वाले दुष्परिणाम की उन्हें शायद अनुभूति भी नहीं है। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक डॉ.राजेश सोनकर द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में 2 लाख 51 हजार पौधे लगाने के महाअभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत जामली के ग्राम रलायती में कहीं।

विधायक सोनकर द्वारा ग्राम के श्मशान घाट में टीन शेड, बाउंड्री वॉल और पेवर्स ब्लॉग लगाने हेतु राशि देने की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर एसडीएम संदीप शिवा, तहसीलदार मनीष जैन, पृथ्वीराज सिंह रजापुर पूर्व मंडी अध्यक्ष, बहादुर सिंह पिलवानी सोसायटी अध्यक्ष, तेज सिंह बघेल पूर्व मंडल अध्यक्ष, सुखदेव सिंह लालाखेडी, बल बहादुर सिंह छायनमैना सोसायटी उपाध्यक्ष, भेरुलाल अटारीया, आकाश जैन, भुपेंद्र गुप्ता, जयपालसिंह सेंधव सहित पंचायत सरपंच, सचिव और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts