खरगोन भोपाल मध्यप्रदेश

खरगोन पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश। मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 आरोपी एवं 01 कबाडी गिरफ्तार।

चोरी की कुल 11 मोटर सायकल पुलिस द्वारा बरामद।

जप्‍त मोटर सायकल की कीमत लगभग 4 लाख रूपये।

चोरी की मोटर सायकल पर 60 लीटर कच्‍ची महुआ शराब जप्‍त।

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री तिलकसिंह द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्‍त निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री मनीष खत्री , अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) श्री जितेन्‍द्र सिंह पवार जिला खरगोन के मार्गदर्शन मे जिले के समस्‍त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्‍त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्‍य मे थाना चैनपुर पर मोटर सायकल चोरो को पकडकर उनसे बडी संख्‍या मे चोरी की मोटर सायकल जप्‍त की गई।

घटना का संक्षिप्‍त विवरण

मंगलवार को मुखबीर सूचना प्राप्‍त हुई कि 2 व्‍यक्ति मोटर सायकल पर पंधाना तरफ से झिरन्‍या की और मोटर सायकल पर अवैध रूप से शराब का परिवहन कर लेकर आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अम्‍बाडोचर रोड पर आईटीआई के सामने रोड पर चेकिंग कि गई तभी 2 व्‍यक्ति अम्‍बाडोचर तरफ से एक मोटर सायकल पर आते दिखे जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल पलटाकर भागने लगे। शंका होने पर तत्‍काल पिछा कर उन्‍हे पुलिस टीम द्वारा पकडा जिनके कब्‍जे से 20-20 लीटर की तीन केन जिनमे कच्‍ची महुआ हाथ भटटी शराब मिली एवं परिवहन मे प्रयुक्‍त मोटर सायकल के संबंध मे पुछताछ करने पर मोटर सायकल चोरी की होना पायी गई।

आरोपीगणो के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट का प्रकरण पंजीबद्व कर वाहन चोरी के संबंध मे पुछताछ करने पर आरोपीगणो के कब्‍जे से कुल 11 मोटर सायकले जप्‍त की गई है। आरोपीगणो द्वारा थाना चैनपुर, भीकनगांव, बिस्‍टान, पंधाना, बुरहानपुर, तथा रावेर महाराष्‍ट से वाहन चोरी करना बताया है।तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारखरगोन पुलिस न तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें अर्जुन पिता रामनारायण कुशवाह (महाजन) जाति काछी उम्र 30 साल निवासी आरूद रोड पंधाना जिला खण्‍डवा, मुकेश उर्फ भुरा पिता जसंवत कुशवाह(महाजन) जाति काछी उम्र 24 साल निवासी आरूद रोड पंधाना जिला खण्‍डवा तथा इरफान पिता इकबाल शाह जाति फकीर उम्र 32 साल निवासी दुर्गा कालोनी वार्डक्रमांक 14 पंधाना जिला खण्‍डवा।कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगांव श्री संजु चौहान एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक श्री निर्मल कुमार श्रीवास के नेतृत्‍व मे सउनि पुनमचंद पवार, प्रधान आर. 679 राकेश, आर. 649 शंशाक, आर. 255 आनंद, आर. 300 राहुल, आर. 606 आसिफ, आर. 292 जगन, महिला आर. रजनी एवं अन्‍य थाना स्‍टाफ का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Related posts