इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के बीच का मामला तुल पकड़ता जा रहा है…
इस मामले पर भाजपा संगठन की तो निगाह है ही, वहीं अब सीधे सीएम भी इस मामले को देख रहे हैं… खबरों की मानें तो इंदौर आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पूर्व महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने पार्षद कमलेश कालरा की मुलाकात करवाई…
इस दौरान चार नम्बर के पार्षदों सहित अन्य समर्थक मौजूद थे… सीएम को घटना की जानकारी देते हुए कालरा ने बताया कि मेरी बुजुर्ग माँ, पत्नी, बेटे व अन्य सदस्यों पर धारदार हथियारों से हमले के साथ करीब 30-40 बदमाशों ने मारपीट की गई… इस घटना का आरोप पार्षद
कालरा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर मढ़ा है… वहीं सीएम ने कालरा को आश्वस्त किया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी… इधर, इस मामले की गेंद अनुशासन समिति के पाले में है… इस मामले में एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने भी अपनी सफाई में कहा कि मैंने कालरा के घर कोई गुंडे नहीं
भेजे और जो भी मनमुटाव है हम आपस में चर्चा कर सुलझा लेंगे, आखिर हम एक ही संगठन से हैं… मालूम हो कि कालरा परिवार ने जीतू यादव सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ जूनी इंदौर थाने में प्रकरण दर्ज भी करवाया है… वहीं इस घटना के बाद सिंधी समाज से जुड़े व्यापारियों ने भी दुकानें बंद रख विरोध जताया..!