दतिया आज दतिया संग्रहालय को में प्रथम बार ही देख पा रहा हूं इसके लिए में इंटक दतिया चैप्टर को बधाई देता हूं और आभार करता हूं यहां पर रखी प्राचीन मूर्तियां अस्त्र-शस्त्र और दतिया कलम के चित्र अद्भुत ही है उक्त विचार पूर्व बैंक प्रबंधक श्री राजीव शुक्ला ने इंटेक दतिया द्वारा आयोजित विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर कही उन्होंने कहा कि दतिया संग्रहालय में रखी हुई
अमूल्य वस्तुओं की लोग अधिक से अधिक देखें इसलिए उसका प्रचार प्रसार आवश्यक है कार्यक्रम में इतिहासकार रवि ठाकुर जी ने बताया कि दतिया महाभारत काल से संस्कृति और परंपराओं का केंद्र रहा है गांव-गांव में मिलने वाली मूर्तियां जो दतिया संग्रहालय में संग्रहित है
वह दतिया के प्राचीन होने के पुख्ता प्रमाण है कार्यक्रम का आयोजन विश्व संग्रहालय दिवस की अवसर पर किया गया जिसमें इंटक दतिया चैप्टर के सदस्य इतिहासकार पुरातत्व और संस्कृति में रुचि रखने वाले व्यक्ति उपस्थित हुए जिन्होंने दतिया में रखी सामग्री को देखा वहीं विद्वानों का मार्गदर्शन को प्राप्त किया
दतिया संग्रहालय के मार्गदर्शन हरिराम साहू जी ने यहां पर प्रदर्शित की जाने वाली वस्तुओं के विषय में विस्तृत रूप से समझाया कार्यक्रम में दतिया चैप्टर संयोजक विनोद मिश्र जी ने विश्व संग्रहालय दिवस मनाने की अवधारणा पर अपने विचार रखें इस अवसर पर ऋषिराज मिश्रा, शैलेंद्र खरे, राधावल्लभ मिश्रा, डॉक्टर अनीता बुंदेला,
श्रीमती रामश्री मिश्रा, अजय पवैया, उमाचरण शर्मा, जितेंद्र सिंह गुरु, नरेंद्र श्रीवास्तव, कु.आध्या मिश्रा, मास्टर आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर इतिहासकार रवि ठाकुर तथा श्रीमती रामश्री मिश्रा को इंटेक की पत्रिका विरासत एवं पट्टिका उड़ाकर स्वागत किया गया।