नरसिंहगढ़ राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पवन मेहरा
नरसिंहगढ़। जिले के उर्जावान कातत प्रयास किये जा रहे हैं।
माननीय न्यायालय नरसिहंगढ के प्रकरण क्र.594/13 अप.क्र.290/13 धारा 379 भादवि में जारी स्थाई वारण्टी लक्ष्मणसिहं निवासी बजरंग मोहल्ला नरसिहंगढ हाल मोरबी गुजरात को पकडने मे मिली सफलता ।
स्थाई वारण्टी को पकडने के लगातार प्रयास किये जा रहे थे जो लम्बे समय से मोरबी गुजरात मे रह रहा था।
जिसकी दिनांक 14/12/22 को नरसिंहगढ आने की सूचना मिली, सूचना की तस्दीक की तो वारण्टी लक्ष्मण जयस्थम्भ चौराहे के पास खड़ा हुआ था । जिसे घेराबंदी कर पकड़ा स्थाई वारण्टीं को जानकारी देने के उपरांत विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय नरसिहंगढ के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त स्थाई वारण्टी की धरपकड मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर, उनि रामेश्वर मिश्रा , आऱ केशव सिहं राजपूत, आऱ विवेक चौहान की अहम भूमिका रही।
More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
अनुष्का के जन्मदिन पर बसपा द्वारा ‘गांव चलो अभियान’ की हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया।