साइलेंसर लगे बुलेट मोटरसाइकिल पर की गई कार्यवाही,आज भी यातायात प्रभारी नदारद रहे
आष्टा।पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस )श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में आज पुनः आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई । यातायात प्रभारी आज भी नदारद रहे।
इस कार्यवाही में मुख्यतः जिन बुलेट मोटरसाइकिलों में वाहन चालक पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाते पाए गए उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई करने के बाद ही छोड़ा गया |
कार्यवाही के 03 बुलेट जिनके नंबर एमपी 37 जेड ए 4965 चालक चंद्रपाल सिंह , बुलेट क्रमांक एमपी 09 एल एन 3544 चालक दिनेश चंद्र, बुलेट क्रमांक एमपी 37 जेडडी1644 चालक जितेंद्र राठौर पर चालानी कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई निरंत जारी रहेगी।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip