व्यवस्था हेतु प्रशासनिक बैठक सम्पन्न — परिवहन संगठनों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
आज दिनांक 17 मई 2025 को पटवारी सभागृह, एसडीएम कार्यालय, गंजबासौदा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के निर्देशन में, शासन-प्रशासन के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम श्री विजय राय द्वारा की गई। इसमें शहर के समस्त वाहन, ऑटो, स्कूल वैन, बस, ट्रक संचालक, ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं अन्य संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।*बैठक में उपस्थित सभी वाहन चालकों और यूनियन प्रतिनिधियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए:
अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज (पंजीयन, बीमा, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि) पूर्ण रखें बिना रजिस्ट्रेशन, बीमा और वैध ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी वाहन सड़क पर न चलाया जाए। नशे की हालत में वाहन चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित है — इसका उल्लंघन दंडनीय होगा।
ड्राइवरों का सत्यापन अनिवार्य रूप से संबंधित थाने में कराया जाए। स्कूल वैन में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को न ले जाया जाए।
ऑटो रिक्शा में यूनिक नंबरिंग और पहचान अनिवार्य की जाए।नगर की सड़कों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण (जैसे दुकानों के बाहर सामान या बैनर आदि) यातायात में बाधा डालता है
— इससे बचा जाए। नगर में कोई मार्ग अवरुद्ध न हो, इसके लिए विशेष सावधानी बरती जाए।हेवी व्हीकल्स के संचालन में सभी जरूरी कागजात अनिवार्य रूप से साथ रखें।इसके अतिरिक्त, नगर भ्रमण के दौरान व्यापार संघ के सदस्यों से भी आग्रह किया गया
कि वे दुकानों के बाहर सड़क पर प्रचार सामग्री या सामान न रखें। यह सुनिश्चित किया जाए कि यातायात बाधित न हो।
बैठक में प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी उपस्थित रहे:
श्री संजीव जायसवार, तहसीलदार श्री योगेन्द्र परमार, थाना प्रभारी, शहर थाना गंजबासौदा श्री आशुतोष सिंह, थाना प्रभारी, देहात थाना गंजबासौदा श्री निरपत सिंह लोधी, यातायात प्रभारीयह बैठक नगर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रही।