नीमच

नीमच का इंजीनियर सर्कल दे रहा हादसों को दस्तक, आए दिन क्षतिग्रस्त होते इस सर्कल पर हो सकती है बड़ी दुर्घटना

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। शहर में विकास की बात की जाए तो कहि कहि विकास कार्य इतना खतरनाक है कि दुर्घटना को आमंत्रित करते देखा जा सकता हैं। वही हम बात करें अफीम फेक्ट्री और चोपड़ा गणेश मंदिर के बीच मे इंजीनियर सर्कल की, तो यह त्रिकोणीय सर्कल आए दिन भारी वाहन व लापरवाह वाहन चालकों से क्षतिग्रस्त होता रहता है या यू कहा जाए कि सर्कल का ही निर्माण गलत हुआ है जिससे दुर्घटना की सम्भावना भी इस मार्ग पर बनी रहती है। पूर्व में जब सर्कल क्षतिग्रस्त हुआ था तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा खानापूर्ति कर दी गई थी। उसके बाद सर्कल फिर से टूट गया और अभी तक उसी हालत में है। क्षतिग्रस्त सर्कल की दीवार टूट कर सड़क पर गिरी हुई है जिससे रात्रि में दुर्घटना की ज्यादा स्थिति बनी हुई है। इस मार्ग पर परिवहन की बात की जाए तो यहाँ स्पीड ब्रेकर भी नहीं हैं। जिससे चौकन्ना बालाजी और दशहरा मैदान ओर से वाहन तेज रफ्तार से आते हैं। जिससे दुर्घटना हो सकती है। इस और प्रशासन ध्यान दे जिससे बड़ी दुर्घटना न हो सके।

About The Author

Related posts