जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में कैबिनेट मंत्री के रथ यात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रामकोला शहिद गेट के पास माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद और साथ में खड़ा विधायक विवेकानंद पांडेय के साथ यात्रा पहुंची जहां नगर पंचायत शाहिद गेट के पास में भाजपा
कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यह रथ यात्रा नवंबर से ही सभी जिलों में चल रहा है। इस संवैधानिक रथ यात्रा भ्रमण करते हुए। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक जनसभा को
संबोधित किया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं लोगों का आभार व्यक्तकिया।इस दौरान, भाजपा के सभासद दिलीप वैश्य, सभासद मैनुद्दीन उर्फ मैना, सभासद प्रतिनिधि राजेश यादव, नगीना पासवान, प्रीतम गोविन्द राव, पूर्व सभासद श्रीप्रकाश पांडेय, प्रवीण शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)