इंदौर मध्यप्रदेश

कुख्यात बदमाश इमरान उर्फ इम्मा, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध।

इंदौर निर्मल रोकड़े

बदमाश सूचीबद्ध बदमाश जिसके विरुद्ध एक दर्जन प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध

इन्दौर- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश इमरान उर्फ मां पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 24 साल निवासी तंजीम नगर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

बदमाश इमरान और कोई मां पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 24 साल निवासी तंजीम नगर थाना खजराना का सूचीबद्ध बदमाश है, जो क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। बदमाश के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, डकैती की योजना, गृह भेदन चोरी आदि विभिन्न प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी आरोपी की अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था।

जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में बदमाश इमरान और इम्मा पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 24 साल निवासी तंजीम नगर को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल में निरुद्ध किया गया।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक रितेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक प्रवेश सिंह, प्रधान आरक्षक जीशान एहमद, विनोद, आरक्षक नितेश रामकुमार शशांक देवेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Related posts