इंदौर में हुए कालरा कांड की आग अभी थोड़ी ठंडी भी नहीं हुई कि ”कुछ पद की लालसा वालों” ने अपने रंग दिखाना भी शुरू कर दिए… एमआईसी सदस्य जीतू यादव (जाटव) को भाजपा द्वारा
6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद से ही कईयों की नजर खाली हुए एमआईसी सदस्य के पद पर है… खबरों की मानें तो उक्त पद पाने के लिए अनेक पार्षदों ने अपने आकाओं के घर जाकर अभी से ”धोक पड़वा” मनाना भी शुरू कर दी… मालूम हो कि एमआईसी पद जाने और भाजपा से निष्कासित होने के बाद जीतू यादव अब निर्दलीय पार्षद कहलाएंगे… पहले जीतू के पास बिजली विभाग का जिम्मा था…
जानकारों का कहना है कि खाली हुई इस कुर्दी पर दो नम्बर से जुड़े पार्षदों की ही नजर है… कहा जा रहा है कि इस खाली पद को 26 जनवरी से पहले भर दिया जाएगा… मालूम हो कि एमआईसी सदस्य की दौड़ में दो बार की पार्षद रही पूजा पाटीदार के साथ सुरेश कुरवाड़े भी दौड़ में थे, लेकिन तब पहली बार ही जीतकर आए जीतू को एमआईसी सदस्य बना दिया गया था…
कालरा कांड के बाद इस कुर्सी से उतरे जीतू की जगह लेने के लिए अब ये दोनों दोबारा लालायित हैं… खबर है कि इस बार सुरेश कुरवाड़े को जीतू की जगह मिल सकती है, क्योंकि वे विधायक रमेश मेंदोला के ज्यादा भरोसेमंद हैं… हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय क्या होता है यह आने वाला समय बताएगा..!
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip