मंदसौर/राहुल मेहर
मल्हारगढ आज मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद मल्हारगढ से चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति काल्याखेड़ी गुजरान द्वारा प्रस्फुटन ग्राम मगराना के हाई स्कूल में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता एवं शपथ दिलाने का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों को नशे से होने वाली बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर भविष्य में कभी नशा नही करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मगराना के नवीन सरपंच महोदय श्री पवन पाटीदार, पटवारी महोदय श्री विमल परिहार, विद्यालय परिवार से प्राचार्य श्री शंकर लाल रागोटा, शिक्षक श्री बालाराम पाटीदार, श्री ईश्वरलाल सागित्रा, श्री श्रीराम कनासीया, श्री दिनेश कुमार सुथार,श्री कन्हैया लाल कोधरी, शिक्षिका श्री मति प्रगति पाटीदार, छात्र छात्राएं एवं परामर्श दाता के रूप में बालमुकुन्द मालवीय उपस्थित रहे l