दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। आज दतिया नगर के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजन के प्रथम दिवस पर दतिया नगर के महत्वपूर्ण शिक्षाविद और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया| गुरु पूर्णिमा उत्सव का यह कार्यक्रम भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के समन्वय से आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विषय के प्राध्यापक डॉक्टर अनूप मोघे द्वारा सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना के साथ किया गया| अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के प्राचार्य डॉ. डी आर राहुल ने बताया कि “गुरु का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है हमें सदैव गुरु की आज्ञा का पालन करना चाहिए|” कार्यक्रम की अध्यक्षता जन भागीदारी अध्यक्ष पंकज सुधाकर शुक्ला द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को हमेशा अपनी कक्षा में अधिक से अधिक समय बिताना चाहिए| इस कार्यक्रम में वक्तगण के रूप में संस्कृत के प्रोफेसर आर.पी. गुप्ता, रसायनशास्त्र के प्रोफेसर एस.के. मिश्रा, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आर.पी. नीखरा, शिक्षाविद पूरन चंद शर्मा, राज गोस्वामी द्वारा गुरु शिष्य परंपरा, गुरु पूर्णिमा का महत्व एवं ऐतिहासिक विवेचन, शिक्षा में नैतिकता और नैतिक शिक्षा विषय पर उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी धनंजय मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे| उपस्थित वक्ताओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव का महत्व, गुरु शिष्य परंपरा का ऐतिहासिक विवेचन, शिक्षा में नैतिकता एवं नैतिक शिक्षा विषय पर अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया| व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ और छात्र-छात्राओं के मध्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ वासुदेव सिंह जादौन द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम के समापन पर आभार कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉ.कमलेश माथुर द्वारा किया गया| इस अवसर पर शैक्षणिक स्टाफ में प्रमुख रूप से, प्रोफेसर जयश्री त्रिवेदी, प्रो. एस.के. पांडे, डॉ. सीमा मारग्रेट सिंह, डॉ. शिव सिंह, डॉ. कोक सिंह दादोरिया, डॉ. एस.आर, लाहोरिया, नरेंद्र यादव, डॉ. रजनी सिंह, प्रोफेसर डी.पी. अहिरवार, डॉ बृजेश जाटव, डॉ. अभय राहुल, कीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह गुर्जर एवं विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से रामेंद्र गुर्जर, उपेंद्र यादव, रामेंद्र कमरिया, शिशुपाल बघेल, आयुष सविता, रिद्धि तिवारी, सिद्धि तिवारी, रौनक श्रीवास्तव, राज प्रताप बुंदेला अजय शर्मा की *सक्रिय सहभागिता रही।