राजगढ़।
दिनांक 19 जनवरी 2025 रविवार को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एससी, एसटी संयुक्त मोर्चा किसान सेना के तत्वाधान में ओबीसी महासभा जिला राजगढ़ की संयुक्त बैठक बामलाबे जोड़ पर संपन्न हुई जिसमें ओबीसी ,एससी, एसटी समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हुए
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय पटेल तुलसीराम जी एडवोकेट जी ने संबोधित किया व महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी ओबीसी राधेश्याम मीणा (श्याम पटेल) जी व कोषाध्यक्ष साहू जी छत्तीसगढ़ ने भी
अपने विचार व्यक्त किया व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पटेल साहब हीरा सिंह जी सोंधिया ने भी संगठन पर अपना प्रकाश डाला व प्रदेश महामंत्री ओबीसी नारायण सिंह सौंधिया मोरपिपली ने संगठन पर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किया व एडवोकेट इंदर सिंह
वर्मा ने भी अपनी बात रखी व महेश वर्मा जी अक्षर ने भी संगठन मजबूती पर अपने विचार रखें व अशोक बौद्ध जी ने भी संबोधित किया व महासभा की उज्जैन जिला अध्यक्ष मधु लता जी ने भी प्रकाश डाला व जिला अध्यक्ष पप्पू तंवर ने भी अपनी भूमिका निभाई व सरपंच ओंकार सिंह तंवर जी ने मुख्य अतिथियों का
शापा व फूल मालाओं से स्वागत किया व महिला अभिनेत्री कर्मठ समाज सेविका मोना सुस्तानी जी ने महासभा की मजबूती पर हर संभव सहयोग करने की बात करते हुए संबोधित किया व महासभा स्तर पर वरिष्ठ समाजसेवी कालू सिंह जी करेड़ी, लाल सिंह जी सोंधिया, परशराम जी वर्मा, मांगीलाल पवार,राजू सिंह चौकंडा,
राजू मालवीय व आर्मी कमांडो ने भी अपने बात रखी व पुलिस प्रशासन की ओर से सागर सिंह भिलाला जी ने सुरक्षा में अपना योगदान दिया व स्वल्प आहार में पवन सोंधिया,
ने सहयोग किया व सफल संचालन रमेश मालवीय जी शिक्षक करेड़ी द्वारा किया गया व आगामी जिला स्तर पर महासभा का अधिवेशन करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर प्लान बनाया गया