कबीर मिशन समाचार भिंड बंटी गर्ग मो 9826815098भिंड,
मेहंगाव गल्ला मंडी में स्थित अंबेडकर आध्यात्मिक आश्रम में देशभक्त नौजवानो समाज सेवियों पूर्व सैनिकों की पूर्णेश्वर जन कल्याण समिति के तत्वाधान में 14 फरवरी को निकलवाने
वाली शौर्य यात्रा को लेकर आज 19 जनवरी को मीटिंग की गई आज की मीटिंग के बारे में प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए दिनेश बौद्ध ने बताया कि आज की मीटिंग में समाज सेवी सुनील फौजी ने कहा कि भौतिकवाद चरम पर है हम अपने शहीदों के बलिदान की बजह से चैन की सांस ले पा रहे हैं यह अहसास हमारे जेहन में होते रहना चाहिए
सैनिकों के त्याग बलिदान को नमन करना सम्मान देना हर नागरिक का धर्म 14 फरवरी पुलवामा डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल भरत यादव जी रिटायर्ड, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भिंड ,जिलाधीश भिंड , पुलिस अधीक्षक भिंड, एस डी ओ पी बेहट ग्वालियर संतोष पटेल रहेंगे
इस अवसर पर पुलवामा ऑपरेशन में शामिल नयापुरा पावई निवासी सीआरपीएफ जवान राकेश कुमार जी तथा भूतपूर्व सैनिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा , पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि सभा उपरांत मेहंगाव नगर में आम नागरिकों के साथ भव्य शौर्य यात्रा निकाली जाएगी
आज तैयारी को लेकर हुई मीटिंग में गोहद पूर्व सैनिक समाज सेवी महेश करारिया,सूबेदार अनंत राम प्रजापति, सूबेदार संतोष शर्मा झांकरी रिटायर्ड, समाज सेवी राधा सैनी , धर्मेंद्र खन्ना, डॉक्टर बंटी खंडेलवाल, डॉक्टर ब्रजेश कुमार, डॉक्टर
उदय सिंह फौजी,मनोज परिहार ,मनोज माथुर , सुनील कौशल ,राजकुमार , भगवान सिंह कुशवाह, बलबीर बौद्ध,मनोज बौद्ध और एन सी सी से जुड़े सैकड़ों नौजवान उपस्थिति रहे
यह भी पढ़ें – 26 January 2025 Speech: 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे दे आसान भाषण Important days of India