आष्टा । मातृभूमि की रक्षा के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले अदम्य साहस,वीरता की प्रतिमूर्ति, स्वाभिमान के प्रतीक,वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की जयंती आज मेवाडा समाज ने उत्साह,उमंग,के साथ मनाई गई । भाऊबाबा मंदिर चौराहे पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में मेवाडा समाज के निकले चल समारोह का भव्य स्वागत सम्मान किया गया ।
चल समारोह जैसे ही चौराहे पर पहुचा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने पुष्पवर्षा कर चल समारोह में शामिल सभी बंधुओ का स्वागत किया । चल समारोह में आज विशेष अतिथि के रूप में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना मेवाडा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई,नपा
अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाडा,सुरेंद्र मेवाडा,रायसिंह मेवाडा,चल समारोह समिति के अध्यक्ष सज्जनसिंह मेवाडा सरपंच,उपाध्यक्ष निर्मल मेवाडा, जनपद उपाध्यक्ष गजराजसिंह मेवाडा,नरसिंह मेवाडा,शैलेन्द्र मेवाडा,दशरथसिंह मेवाडा, निर्मल राजपूत,चंदरसिंह राजपूत,पत्रकार
श्रीमल मेवाडा सहित मेवाडा समाज के सभी वरिष्ठ जनों का,युवाओं का साफा बांध कर केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के साथ स्वागत मंच पर नगर भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया,महामंत्री मोहित सोनी,अर्जुन ठाकुर,योगेंद्र ठाकुर,राजेन्द्र
केशव,वीरेंद्र जसमत,राकेश प्रजापति,सन्नी मेहता,जितेंद्र सिठोलिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता,कार्यकर्ता उपस्तिथ थे । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज मेवाडा समाज द्वारा निकाले गये चल समारोह में शामिल “ऑपरेशन सिंदूर की झांकी
सराहना की तथा एक खुली जीप में बैठे एवं घोड़े पर सवार लक्ष्मीबाई,महाराणा प्रताप,भारतमाता आदि पत्रों का भी विधायक ने स्वागत सम्मान किया ।चल समारोह का समापन सेमनरी रोड पर स्तिथ मेवाडा समाज की धर्मशाला पर सम्पन्न हुआ ।
जिसमें शामिल विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का मेवाडा समाज की ओर से स्वागत,सम्मान कर महाराणा प्रताप जी के चित्र का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।