गंजबासौदा 7. 5. 2025 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा, बलात्कार का फरार आरोपी गिरफ्तार
गंजबासौदा आज नगर के थाना बासौदा देहात पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग अपहृता बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया एवं प्रकरण में फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के निर्देशन में महिला एवं बाल अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में, थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी की तलाश की गई।दिनांक 03/06/25 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी विकाश उर्फ बिहारी जाटव (आयु 20 वर्ष, निवासी रजौदा, गंजबासौदा) बहला-फुसलाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना बासौदा देहात में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।बालिका की
बरामदगी के बाद उसके कथनों एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर प्रकरण में धारा 87, 64(1) बीएनएस एवं धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया।लगातार प्रयासों के बाद दिनांक 07/06/25 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
विकाश उर्फ बिहारी जाटव, पिता कल्यान सिंह (उम्र 20 वर्ष), निवासी रजौदा, गंजबासौदा।
विशेष भूमिका:
निरीक्षक आशुतोष सिंह (थाना प्रभारी बासौदा देहात), सउनि प्रहलाद सिंह रघुवंशी, प्रआर अजय गर्ग, आरक्षक फूल सिंह, भूपेन्द्र शर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव, मआर प्रगति नागायच एवं सैनिक हुकुम रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विदिशा पुलिस की जनसेवा में प्रतिबद्धता:
वर्ष 2025 में अब तक 200 से अधिक लापता/अपहृत नाबालिगों को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है — यह विदिशा पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है।