धार मध्यप्रदेश शिक्षा स्वास्थ

धार। बाल अधिकार, बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसे विषयों पर बच्चों के बीच “बाल सवाद कार्यक्रम का आयोजन

धार। कबीर मिशन समाचार।

बाल अधिकार, बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसे विषयों पर बच्चों के बीच “बाल सवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया ।

जिसमें शासकीय भोज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आदिवासी सीनियर बालिका छात्रावास, परम गुरु साई पब्लिक स्कूल धार एवं शा. माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा तिरला ब्लॉक से लगभग 65 बच्चों ने बाल संवाद कार्यक्रम में सहभागिता की गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मानव दुव्यवहार, लैंगिक शोषण अधिनियम 2012, बालिकाओं के साथ होने वाले र्दुव्यवहार, विवाह की उम्र एवं बाल विवाह संबंधी कानुन व सजा की जानकारी संबंधी सवाल तथा पुलिस विभाग में नौकरी पाने संबंधी सवाल अतिथिगणों से किये गये। कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ममता युनिसेफ संस्था द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में में सचिन कुमार घोष जिला न्यायधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, भारती डांगी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास एवं आनंद पाठक सहायक संचालक जनजातिय कार्य विभाग, मयुरी जॉक उपनिरीक्षक पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts