खबर पचोर जिला राजगढ़ से
पचोर बंद को मिला समर्थन
पचोर नगर में तहसीलदार महोदय के सम्मुख पत्रकार वार्ता में मूलनिवासी समाज द्वारा बताया गया की माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा 1अगस्त 2024 को एस.सी-एस.टी के आरक्षण में कोटा में कोटा क्रीमिलेयर लागु करने के विरोध में 21अगस्त 2024 को भारत बंद के तहत एस.सी, एस.टी की सभी जातियों एवं सभी संगठनों के द्वारा तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया l
विरोध प्रदर्शन पचोर बंद करवाने के लिए डी.जे. के साथ अम्बेडकर पार्क से रैली निकाली गई जोकी नई बस स्टैंड होते हुऐ मंडी गेट,गाँधी चौक,नगर परिषद के सामने होते हुऐ सराफा मार्किट, पुरानी बस स्टैंड से तहसील कार्यालय में ज्ञापन एवं संपन्न किया गया l
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की 1 अगस्त 2024 आरक्षण को उपवर्गीकरण क्रिमिलेयर लागु करने के अध्यादेश को तत्काल वापस ला कर समाप्त कर अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाति वर्ग में अपने भविष्य के लिए भयभीत स्थिति ना बन सके या बचाया जा सकता है l जिसमें की SC-ST के करोडो लोगो के संवैधानिक अधिकार खतरे में पड़ गए SC-ST वर्ग को संविधान के अनुच्छेद 15 (4) एवं 16 (4) सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछडैपन के लिए आरक्षण (प्रतिनिधित्व) देने की व्यवस्था की गई है
ना की आर्थिक आधार पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इन विर्गो के आरक्षण में क्रीमिलेयर लगाने एवं उपवर्गीकरण करने का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया है जबकि अनुच्छेद 341एवं 342 के तहत किसी जाती उपजाति को एस.सी, एस.टी वर्ग की सूची मे जोड़कर आरक्षण के दायरे में लाने या आरक्षण के दयरे से बाहर करने का अधिकार महामहिम राष्ट्रपति महोदय/ केंद्र सरकार को है, ना की केंद्र सरकार को ज्ञापन के मदय से और भी बहुत कुछ मांग की गई l ज्ञापन अनुसूचित जाती-अनुसूचित जनजाति संयुक्त मोर्चा के तत्वोंधान में दिया गया l जिसमें की जयस संगठन के कार्यकर्त्ता, भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता पार्टियों एवं अन्य सामाजिक संगठनौ के 500से700 कार्यकर्त्ता भारी मात्रा में उपस्थित रहे l