कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड
पाखी इवेंट एंड म्यूजिकल ग्रुप के संचालक सुनील जैन जी, संयोजक बबलू भोसले जी, संयोजक हरीश पवार जी, म्यूजिक डायरेक्टर हरीश बत्रा जी एवं व्यवस्थापक
शुभम जैन जी के द्वारा ग्वालियर महानगर के महाराज बाड़े पर विशाल संगीत का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे एस एसपी गजेंद्र सिंह जी, एडिशनल एसपी वर्धमान जी, सीएसपी राजीव जी, कोतवाली थाना प्रभारी आरके सिंह जी, माधवगंज
थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा जी, ट्रैफिक प्रभारी सुनील सिकरवार जी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी केशव पांडे जी एवं डॉक्टर वीपी नार्वे जी|सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सभी आए हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रजनन कर हुआ|
इसके बाद सभी संगीतकारों ने अपने जादू भरे गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगवा दिए|महाराज बाड़े पर उपस्थित सभी जनता का मन संगीत को सुनकर आनंद से भर उठा और सभी ने तालिया बजाकर सभी संगीतकारों का स्वागत वंदन और अभिनंदन किया|
संगीतकार में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रतिमा कक्कड़ जी, राकेश बक्शी जी, अश्विन जी, हरीश कुशवाहा जी, चरण सिंह जी, लोकेश गोले जी, सुनीता माथुर जी, रोशन कोटनाला जी, संजय प्रभाकर जी, सौरभ सक्सेना जी, कुशल जैन जी, खुशबू पवार, रोहित जैसवार, चेतन शर्मा आदी |
कार्यक्रम के दौरान संचालक सुनील जैन जी, संयोजक बबलू भोसले जी, संयोजक हरीश पवार जी एवं म्यूजिक डायरेक्टर हरीश बत्रा जी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान हुआ|सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया और खूब सराहना की|