आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए, शिक्षण सामग्री कॉपी, पेन, बोतल, बैग, लगातार 5 वर्ष से शासकीय स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क वितरण करते आ रहा है l
जो इस वर्ष भी शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए समाजसेवी जनो ने सहयोग किया जो इस प्रकार है
(1) श्री मनीष यादव (कर्नल) पचोर 100 कॉपी 100 पेन (2) श्री ओमप्रकाश खरे पूर्व प्राचार्य पचोर50 कॉपी 50 पेन (3) श्री बाबूलाल जी वर्मा मंडी पचोर 30 कॉपी 30 पेन(4) श्री विक्रम अहिरवार अध्यापक 20 कॉपी 20 पेन (5) गुप्त दान टेस्ट 100 कॉपी
(6) श्री बनवारी लाल मालवीय जनपद सदस्य 40 कॉपी 40 पैन(7)अध्यक्ष लायंस क्लब पचोर उड़ान डॉक्टर अतीब सिद्दीकी अंसारी50 कॉपी 8) श्री नितेश शासकीय अस्पताल 25 कॉपी9) डॉक्टर कैलाश अहिरवार 25 तारीख की बोतल 50 पेंसिल जो भी समाजसेवी इस पुनीत काम में सहयोग करना चाहे वह कर सकते हैं l
शिक्षा दान महादान ओनली शिक्षण सामग्री दान हेतु संपर्क करे:- पालक महासंघ जिला अध्यक्ष सत्येंद्र जाटव (6264463084) एवं पालक महासंघ जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला (9669012218)