शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोर में पालक महासंघ जिला राजगढ़ की और से निशुल्क काफी,पेन पेंसिल, रजिस्टर एवं पानी
की बोतल, कंपास का निशुल्क बच्चे बच्चीयों को वितरण किया गया l पालक महासंघ तथा प्रचार मंजू गुप्ता ने मां सरस्वती एवं महापुरुषों को माल्य अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की l लगभग 200 बच्चे-बच्चियो को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित की गई l
मंच का संचालन करते हुए श्री कुरैशी सर ने कहा की पालक महासंघ जिला राजगढ़ विगत 5 वर्षों से लगातार शिक्षा को बढ़ावा देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर, निर्धन, गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए, शिक्षण सामग्री कॉपी, पेन, पेंसिल, पानी की बोतल लगातार 5 वर्ष से शासकीय स्कूल पचोर में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क वितरण करते आ रहा है l
जो इस वर्ष भी शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कुछ समाजसेवी जनो ने सहयोग किया है मनीष यादव (कर्नल), ओमप्रकाश खरे पूर्व प्राचार्य, बाबूलाल जी वर्मा मंडी, विक्रम अहिरवार अध्यापक, जनपद सदस्य बनवारी लाल मालवीय,डॉ. केलाश जी अहिरवार, डॉ.अतीब सिद्दीकी अंसारी
, नितेश गढ़वाल,दीपक पार्षद, देवेंद्र पाराशर,समंदर सिंह भिलाला, फूल सिंह महावर,डॉ.घनश्याम जी विश्वकर्मा,अशफाक अहमद हाशमी हाई कोर्ट सलाहकार,शंकर लाल भारती, शगुन गैस एजेंसी दीपक जुलानिया, आदि समाज सेवी ने यह शिक्षण सामग्री दान किया है l सत्येंद्र जाटव जिला अध्यक्ष पालक महासंघ ने कहा की हर बच्चे बच्चियों को अच्छी शिक्षा मिले,
वह पढ़ लिखकर अपने समाज व देश का नाम रोशन करें l जनपद सदस्य बनवारी लाल मालवीय ने कहा कि पालक महासंघ बहुत अच्छा कार्य कर रहा है मैं उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आने वाला साल और हम बेहतर करें यही मेरी कामना है l उक्त प्रोग्राम में छोटी सी बालिका जिया
विजयवर्गी ने जल, जीवन,बचाओ के ऊपर कविता सुनाई l मंच का संचालन कुरैशी सर ने किया एवं आभार स्कूल प्रचार मंजू गुप्ता ने किया वास्तव में पालक महासंघ की बहुत बड़ी सोच है आने वाले
भविष्य में हम इसको और अधिक बड़ा रूप देंगे lजिला उपाध्यक्ष पालक महासंघ देवेंद्र सिंह भिलाला, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र राजपूत सहित पुरा स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे l