थाना भैरूंदा दिनांक
12.01.25भैरुंदा
घटनाक्रम–फरियादिया द्वारा थाने पर सूचना दिया कि इसकी
नाबालिक लड़की दिनांक 04.09.24 को करीबन 09/00 बजे घर से अपनी सहेली का घर जाने का कहकर गई थी, फिर लड़की की तलाश किए जिसका कोई पता नहीं चला। नाबालिक लङकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 433/24 धारा 132(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
की गई कार्यवाही
— पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नाबालिक बालक बालिका एवं गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया हैं। इसी के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई।
पुलिस की टीम ने द्वारा दिनांक 10.01.25 को अपहृता को संदेही के कब्जे से सतलापुर जिला राजसेन से दस्तयाब किया गया । अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिया जिसने बताया कि बाल अपचारी बालक अभिषेक मेहरा के द्वारा उसके साथ उसकी मर्जी के बिना शारीरक दुष्कर्म किया गया । बाल अपचारी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उनि पूजा सिहं राजपूत, प्रआर0 466 भुवनेश्वर प्रसाद, आर0 547 आनंद, आर0 620 निलेश शिवहरे, आर0 282 रवि कुशवाह, महिला आर0 543 दीपिका मेहरा की सराहनीय भूमिका रही ।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip