=प्रत्येक की लागत 37 लाख 49 हजार होगी=
कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ
। मंदसौर जिले में नव गठित 31 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन नहीं है और जर्जर हो चुका है जिसकी स्वीकृति हो गई है जिसका निर्माण होगा ।जिले में नवीन गठित ग्राम पंचायतो हेतु
31 पंचायत भवन, जिनकी प्रत्येक की लागत 37 लाख 49 हजार होगी, स्वीकृत करने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री आदरणीय प्रह्लाद सिंह पटेल, प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा आदि का गरोठ भानपुरा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री चंदरसिंह
सिसोदिया स्वीकृति प्रदान करने पर धन्यवाद दिया है । मंदसौर जिले की 31 ग्राम पंचायतों में मंदसौर जनपद में 6 मल्हारगढ़ में 8 सीतामऊ में 8 गरोठ में 9 ग्राम पंचायत भवन बनेंगे जिसका खर्च 1162.19 लाख रुपए स्वीकृति हुई है
गरोठ विधानसभा में गारीया खेड़ी देवरी रामखेड़ी मंडला सुराखेड़ी सेमली रूपा बरखेड़ी मिठ्ठू ढाबा छायन कुल गरोठ जनपद में 9 ग्राम पंचायत भवन बनेंगे ।फोटो=1 भोपाल में लोकनिर्माण मंत्री और विधायक जनप्रतिनिधि ।
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)