शाजापुर | सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भीलवाडिय़ा में पति-पत्नी और पुत्र ने मिलकर दो बहनों के साथ की मारपीट कर दी। देवीसिंह (45) पिता नाथू सिंह राजपूत ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि दरबार सिंह पिता उमराव सिंह, उसकी पत्नी हेमू बाई और
पुत्र ने रंजिश को लेकर उसके और उसकी दो पुत्रियों के साथ डंडे पत्थर से मारपीट की व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) भा.न्या.सं. 2023 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इन्हें भी पढ़ें – MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025:एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती (पद कोड-01,03) हेतु नवीनतम सूचना जारी Best Job
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job