विदिशा 19 /5/ 25 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
नाबालिगों की दस्तयाबी हेतु लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान में विदिशा पुलिस को मिल रही है सफलता*विदिशा जिले की तहसील कुरवाई थाना पथरिया क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बालिका के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
उक्त सूचना के आधार पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 55/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सर के द्वारा राज्य स्तर पर नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु “विशेष अभियान” चलाया जा रहा है
इसी तारतम्य में घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं एसडीओपी कुरवाई श्री अनूप नैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि. ऋतुराज सिंह द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम के सतत प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 19/05/2025 को उक्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।*प्रमुख गिरफ्तारी:
प्रकरण में संलिप्त आरोपी रितिक प्रजापति पिता पप्पू उर्फ कन्छेदी (उम्र 21 वर्ष), निवासी हाजीपुर, सिरोंज को साक्षियों के आधार पर गिरफ्तार किया गया।*प्रारंभिक धाराओं के अतिरिक्त, विवेचना के दौरान एकत्र साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध निम्नानुसार धाराओं की वृद्धि की गई:
धारा 87, 64(2), 64(2)(m) बी.एन.एस. पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(w)(2) एवं 3(2)(v) गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारीगण:
उनि. ऋतुराज सिंह (थाना प्रभारी, पथरिया)प्रआर. जितेन्द्र यादव म.प्रआर. नाजमा खान आर. शुभेन्द्र सिंह आर. सोनू राजपूत म.आर. सुनैना शर्मा विदिशा पुलिस की संवेदनशीलता एवं तत्परता का प्रतीक:*वर्ष 2025 में अब तक विदिशा पुलिस द्वारा 178 से अधिक गुमशुदा/अपहृत नाबालिग बालक-बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों से पुनर्मिलन कराया गया है। यह उपलब्धि पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता और जनसेवा-भावना को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।