तहसील गरोठ जिला मंदसौर
कबीर मिशन समाचार पत्र गरोठ
सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ
गरोठ- आगामी त्योहारों में व्यवस्थाओं, और तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा पुलिस थाना गरोठ में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी त्यौहारों, शांतिपूर्ण सदभाव से मनायें जाए, इस बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए टीआई भुवान सिंह गोरे , एसडीओपी फुल सिंह परस्ते, तहसीलदार नारायण नांदेड़ा, ने कहा कि दो सालों से कोरोना काल की पाबंदियों से मुक्त अब की बार त्यौहार मनाए जाएंगे। आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ सभी मिलजुलकर त्यौहार मनाए।
बैठक में एसडीओपी फुल सिंह परस्ते, तहसीलदार नारायण नांदेडा , टीआई भुवान सिंह गोरे राजेश सैठिया, उमराव सिंह चौहान, राजेश चौधरी, दिनेश पाटीदार, कचरूलाल मगर,डा नारायण सिंह चौहान, अशोक पहलवान, धर्मेन्द्र शर्मा, हाफीज खान आनंद ग्वाला, रामसिंह जादौन, डा दरबार सिंह चौहान,, इलियास कुरैशी, हुसैन बैग, राकेश ग्वाला पत्रकार, सतीश शर्मा पत्रकार, दिनेश प्रजापति पत्रकार , चंदन गौड़ पत्रकार उपस्थित रहे।