दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
विश्वशक्तिपीठ प्रसिद्ध पीतांबरा मंदिर के सामने दतिया नगर पालिका की उदासीनता के चलते लगातार गंदगी
पनपत्ति जा रही है तस्वीरों में देख सकते है कि पीतांबरा पीठ के मुख्य गेट के सामने किस तरह से कचरे का ढेर लगा हुआ है, सड़क पर कई जगह कचरे के ढेर लगे हुए है। यही आलम पूरे शहर का भी है। जहां जगह-जगह सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हुआ है।
लेकिन फिर भी नगर पालिका कतई ध्यान नहीं दे रही अगर हम बात करें नगर पालिका के वार्ड मेट प्रभारी की तो प्रभारी की मनमानी के चलते है। बिल्कुल भी सफाई पर ध्यान नहीं देते आलम में है कि धार्मिक नगरी को गंदगी के रूप में देखना पड़ रहा है,
शर्म की बात है कि जहां दूरदराज से रोजाना हजारों श्रद्धालु मंदिर पर दर्शन करने आते है। लेकिन मंदिर के सामने इस तरह की गंदगी कहीं ना कहीं कई सवाल खड़े करती है अब देखना होगा क्या नगरपालिका लापरवाही सफाई कर्मचारियों पर कोई शिकंजा कसती है या इसी तरह शहर में गंदगी फैलती जाएगी।
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply