मध्यप्रदेश राजगढ़

अंकुर अभियान के तहत ग्राम धतरावदा में किया गया पौधारोपण

कबीर समाचार पत्र संवाददाता/पवन जाटव

पौधे लगाना महत्वपूर्ण नहीं पौधों का संरक्षण करना महत्वपूर्ण है।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर के सेक्टर जीरापुर के ग्राम धतरावदा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम के शिव मंदिर परिसर मैं जनपद पंचायत जीरापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय विनीत त्रिपाठी एवं संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख जितेंद्र सोनगिरा की उपस्थिति में दिनांक 1 मार्च 2022 से 5 मार्च 2022 तक अंकुर योजना अंतर्गत अभियान 4 मार्च 2022 को 10 पौधों का रोपण कर। पौधों को वायुदूत एप्पल डाउनलोड कर एक-एक पौधा समिति के सदस्यों को गोद देकर पौधों का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया। अंकुर योजना अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम में जनपद पंचायत जीरापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ने उपस्थित समिति सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण पर अपने उद्बबोधन में बताया कि पौधे लगाना आसान है।

लेकिन पौधों को जीवित रखना कठिन है। इसलिए सरकार ने अब समाज के लोगों को ही पौधा लगाकर उसका संरक्षण करने का जिम्मा दिया है। ताकि पौधा लगाने के पश्चात जीवित रह सके और अपने ग्राम क्षेत्र में हरा भरा हो सके। और पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने विस्तार से बताया कि सार्वजनिक स्थान के अलावा हमे अपने खेतों की मेड़ पर घरों में फलदार वृक्ष भी लगाना चाहिए। जैसे सर्जन कटहल से शहतूत चीकू आदि फलदार पौधे लगाने पर उन्होंने पौधे के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर के विकासखंड समन्वयक वीरम सिंह परमार ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से आओ बनाएं अपना सुनने मध्यप्रदेश के बिंदु पर समितियां गतिविधियां कर रही है। एवं शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजना पहुंचाने में समिति के सदस्य अग्रसर रहते हैं। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दत्त रावला के जयपाल सिंह संविरा, कुलदीप सिंह सोनगरा,मांगीलाल, सेन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भाटखेड़ी के गुरुदयाल सिंह चौहान खारपा से शिवराज सिंह किरार, अनिल किरार, हरिसिंह बरमन खेड़ी, हेमराज गुर्जर कालिया खेड़ी,रामचंद्र वर्मा गोरधनपुरा ,विनोद पाटीदार, संजय जमादार, मीणा खेड़ी मांगीलाल मालवी, लक्ष्मणपुरा नरसिंहलाल कारपेंटर,काशी खेड़ी कालूसिंह चौहान, राजा हेड़ी ईश्वर सिंह परिहार, जेतपुरा बोनी आदि प्रस्फुटन समिति के सदस्यों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्षारोपण करने में सहयोग कर पौधों को जीवित रखने का संकल्प लिया ।

पौधे लगाना महत्वपूर्ण नहीं पौधों का संरक्षण करना महत्वपूर्ण है।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर के सेक्टर जीरापुर के ग्राम धतरावदा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम के शिव मंदिर परिसर मैं जनपद पंचायत जीरापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय विनीत त्रिपाठी एवं संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख जितेंद्र सोनगिरा की उपस्थिति में दिनांक 1 मार्च 2022 से 5 मार्च 2022 तक अंकुर योजना अंतर्गत अभियान 4 मार्च 2022 को 10 पौधों का रोपण कर। पौधों को वायुदूत एप्पल डाउनलोड कर एक-एक पौधा समिति के सदस्यों को गोद देकर पौधों का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया। अंकुर योजना अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम में जनपद पंचायत जीरापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ने उपस्थित समिति सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण पर अपने उद्बबोधन में बताया कि पौधे लगाना आसान है। लेकिन पौधों को जीवित रखना कठिन है। इसलिए सरकार ने अब समाज के लोगों को ही पौधा लगाकर उसका संरक्षण करने का जिम्मा दिया है। ताकि पौधा लगाने के पश्चात जीवित रह सके और अपने ग्राम क्षेत्र में हरा भरा हो सके। और पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने विस्तार से बताया कि सार्वजनिक स्थान के अलावा हमे अपने खेतों की मेड़ पर घरों में फलदार वृक्ष भी लगाना चाहिए। जैसे सर्जन कटहल से शहतूत चीकू आदि फलदार पौधे लगाने पर उन्होंने पौधे के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर के विकासखंड समन्वयक वीरम सिंह परमार ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से आओ बनाएं अपना सुनने मध्यप्रदेश के बिंदु पर समितियां गतिविधियां कर रही है। एवं शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजना पहुंचाने में समिति के सदस्य अग्रसर रहते हैं।

इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दत्त रावला के जयपाल सिंह संविरा, कुलदीप सिंह सोनगरा,मांगीलाल, सेन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भाटखेड़ी के गुरुदयाल सिंह चौहान खारपा से शिवराज सिंह किरार, अनिल किरार, हरिसिंह बरमन खेड़ी, हेमराज गुर्जर कालिया खेड़ी,रामचंद्र वर्मा गोरधनपुरा ,विनोद पाटीदार, संजय जमादार, मीणा खेड़ी मांगीलाल मालवी, लक्ष्मणपुरा नरसिंहलाल कारपेंटर,काशी खेड़ी कालूसिंह चौहान, राजा हेड़ी ईश्वर सिंह परिहार, जेतपुरा बोनी आदि प्रस्फुटन समिति के सदस्यों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्षारोपण करने में सहयोग कर पौधों को जीवित रखने का संकल्प लिया ।

About The Author

Related posts