जुआरियों के विरुद्ध दतिया पुलिस की सख्त कार्यवाही थाना डीपार पुलिस ने जुआ के फड़ो पर दविश देकर 11,000/- रुपये नगदी जप्त कर 04 जुआरियों को पकड़ा।
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सेवढ़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी डीपार उप निरीक्षक अमर सिंह गुर्जर एवं डीपार
पुलिस द्वारा 04 जुआरियों को पकड़ा और 11,000/- रुपये नगदी व तास की गड्डी जप्त की गई, दिनांक 19/04/2025 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग तास पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है।
मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए स्थान सिद्ध बाबा रोड़ के किनारे डांग मौजा मंगरौल पहुंचकर दबिश दी गई तो 04 आरोपीगण को पकड़ा गया। जिसमें आरोपी गण
, 01.प्रेम सिंह पुत्र रामस्वरूप उम्र 22 साल निवासी डोडरी थाना मेहगाँव जिला भिण्ड, 02.नरेन्द्र शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा उम्र 52 साल निवासी बिरखड़ी थाना गोहद चौराहा जिला भिण्ड, 03.कैलाश सिंह पुत्र ग्यादीन जाटव उम्र 52
साल निवासी रमपुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड, 04.राहुल पुत्र बीरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी नकारा थाना लहार जिला भिण्ड को गिरफ़्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं उक्त आरोपीगण के सामने फड़ से कुल 11,000/- रूपये व तास की गड्डी 52 पत्तो की जप्त की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डीपार उप निरीक्षक अमर सिंह गुर्जर एवं प्र.आर.784 अखलेश सेंथिया, आर.498 विकाश तोमर, आर.1007 गिर्राज, आर.552 शैलेन्द्र गिरि, आर.718 बब्बू राजा गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।