गंजबासौदा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा नगर में गांधी चौक स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विगत दिनों हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया दिनांक 11/05/2025 की रात्रि में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, गांधी चौक, बासौदा में अज्ञात
चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर चांदी के 30 एवं पीतल के 5 छत्र चोरी कर लिए गए थे। दिनांक 12/05/2025 को मंदिर अध्यक्ष श्री रमेश चंद जैन द्वारा थाना देहात बासौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे व एसडीओपी श्री मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन तथा
थाना प्रभारी देहात बासौदा निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गई। आरोपीनीलेश राजपूत पिता: प्रताप राजपूत,उम्र: 40 वर्ष, निवासी:
ग्राम औरिया, थाना जेसी नगर, जिला सागर (म.प्र.)का है आरोपी के विरुद्ध सागर, विदिशा, भोपाल, दमोह, रायसेन, इटारसी (नर्मदापुरम) एवं अन्य स्थानों में जैन मंदिरों में चोरी, अवैध शराब विक्रय सहित कुल 39 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी पूर्व में भी न्यायालय द्वारा दंडित किया जा चुका है एवं जेल जा चुका है।