जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा उनारसीकलां पुलिस ने एक गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपी रिंकू पिता हरगोविंद सिंह बंजारा (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम शेरगढ़, थाना
उनारसीकलां, जिला विदिशा को घटना के चंद घंटे भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।दिनांक 29.05.2025 को दोपहर करीब 12:00 बजे फरियादिया अकेली थी, तभी आरोपी रिंकू नायक ने उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। फरियादिया किसी तरह बचकर घर पहुंची लेकिन घटना के तत्काल बाद डर के कारण उसने किसी को जानकारी नहीं दी।
बाद में उसने हिम्मत करके घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी और दिनांक 31.05.2025 को रात्रि 22:36 बजे थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना उनारसीकलां में अपराध क्रमांक 35/25, धारा 74, 78(1)(i) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 64 बीएनएस का इजाफा किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सिरोंज में पेश किया गया, जहां से उसे उप जेल लटेरी भेजा गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी लटेरी श्री अजय मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न की गई।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोसिया सुल्तान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रवि राव, आरक्षक घनश्याम, मोहित, नवीन, देवेंद्र एवं महिला आरक्षक दीपा रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।