दतिया पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा आरोपी /फरार आरोपी को गिरफ्तार करने संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं SDOP
बडौनी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बसई सचिदानंद शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा गंभीर अपराध के ईनामी *फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01/03/25 को फरियादी खेमराज पुत्र पूरन सिह लोधी उम्र 63 साल निवासी नयागांव ढंगी थाना पिछोर ने उपस्थित थाना आकर अपराध पंजीबद्ध कराया गया
कि दिनांक 24/02/25 को उसके लङके प्रवेन्द्र लोधी को ग्राम मुङरा के रविन्द्र लोधी ने मछली खाने के लिये बुलाया था। तब से उसका लङका लापता है। दिनांक 01/03/25 को फरि. के लङके प्रवेन्द्र लोधी की लाश आरोपी रविन्द्र लोधी के खंडर मकान में गड्ढे में दीब हुई मिली।
फरियादी की रिपोर्ट से अनावेदक रविन्द्र लोधी, जसवंत लोधी व श्रीमती ज्ञानवाई लोधी निवासी गण मुङरा के विरूध्द थाना बसई पर अपराध क्र. 44/25 धारा 103(1), 238,3 (5) बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही थाना प्रभारी बसई उनि सच्चिदानंद शर्मा* द्वारा टीम बनाकर एवं सूझबूझ एवं तत्परता से कार्यवाही कर दिनांक 06/05/25 को आरोपी रविन्द्र पुत्र जसवंत लोधी उम्र 25 साल निवासी मुङरा को ग्राम नया चौराहा थाना पिछोर जिला शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया
एवं आरोपी के पास से मृतक प्रवेन्द्र लोधी की मोटर साईकिल की चाबी एवं एक विवो V2029 कंपनी का मोबाईल विधिवत पंचान जप्त किया गया।पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा जा चुका है।उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बसई उनि
सच्चिदानंद शर्मा, सउनि रामसिह प्रआर. 83 सुरेन्द्र शर्मा, आर.985 प्रवेन्द्र यादव, आर.637 भगवती प्रसाद शर्मा, आर. 430 दीपेश भार्गव, आर. 45 गौरव ग्वाला, आर. 894 अमित मिश्रा, आर. 281 संदीप तिवारी, आर. 876 दीपांसू साहू, आर. चालक 297 मुकेश मांझी की अहम भूमिका रही है।