कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
आरोपी के कब्जे से 02 किलो 720 ग्राम अफीम कीमती 408000 रुपये व होण्डा शाईन मोटर साईकिल किया जप्तकार्य का विवरणः – श्री अभिषेक आनंद (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्रीमति हेमलता कुरील
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री दिनेश प्रजापती , एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता । घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिंनाक
22.05.2025 को उनि जया भारद्वाज द्वारा हमराह फोर्स के साथ मेलखेड़ा गरोठ रोड़ वारनी फंटे के पास वाहन चेकिंग की गई वाहन चेकिंग के दोरान एक व्यक्ती मेलखेड़ा तरफ से मो.सा. लेकर आया जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर मो.सा. चालक मो.सा. पलटाकर भागने लगा जिसे
शंका के आधार पर हमराह फोर्स की मदद से रोका तथा नाम पता पुछते अपना नाम विजय सिंह पिता मोरसिंह जाती भील ठाकुर उम्र 40 साल निवासी विशनखेड़ा पुलिस थाना मनोहर जिला झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला बताया
जिसकी तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से 02 किलो 720 ग्राम अफीम जप्त किया गया तथा थाना गरोठ पर अपराध क्र 218/2025 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिय़ा गया उक्त मादक पदार्थ अफीम के संबध मे अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी:- 1. विजय सिंह पिता मोरसिंह जाती भील ठाकुर उम्र 40 साल निवासी विशनखेड़ा पुलिस थाना मनोहर झालावाड़ राजस्थानजप्त मश्रुका :- अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजनी 02 किलो 720 ग्राम कीमती 408000 रुपये मय बिना नम्बर की
शाईन मोटर साईकिलसराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ, उनि जया भारद्वाज, आर.29 राहुल पानीवाल , आर 482 मुख्तयार गुर्जर ,
आर. 789 मनीष जाट , आर चालक 710 शैतान कछावा का सराहनीय योगदान रहा। FOLLOW MANDSAUR POLICE ON JOIN MANDSAUR POLICE PAGE ON @mandsaur_sp MANDSAUR DISTRICT POLICE