आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउंड जप्त किया। दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया
सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना उनाव पुलिस ने दिनांक 25/02/2025 को आरोपी छोटे राजा पुत्र भारत सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी
रोनिजा हाल ग्राम गुजर्रा को लमयन माता गौशाला के पास उनाव से गिरफ्तार किया गया, उसके कव्जे एक 315 बोर का कट्टा एक जिंदा राउण्ड जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में– थाना प्रभारी उनाव उप निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं हमराह फोर्स की अहम भूमिका रही।