मुरैना/कैलारस। में ताबड़तोड़ लूट की घटनाएं करके वाली गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया जबकि तीन लुटेरे फरार हैं, जिन पर इनाम घोषित किया गया है। पकड़े गए तीन बदमाशों ने कैलारस में तीन लूट करने की वारदातो को कुबूल किया है।इनसे पुलिस ने लूटी गई एक बाइक व 22000 रुपये जप्त किए हैं।
प्रेसवार्ता कर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि कैलारस में 25 अक्टूबर 2021 को सब्जी कारोबारी जगदीश पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह से तीन हथियारबंद बदमाशों ने 1.20 लाख रुपये से भरा थैला लूटा था। इसके बाद 11 नवंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास किराना व्यापारी दिलीप गुप्ता को गोली मारने की धमकी देकर 45 हजार रुपये लूटे गए थे।
तीसरी घटना नेपरी पुल पर 20 नवंबर को हुई जब,डोंगरपुर गांव का युवक राहुल जाटव अपनी नई बाइक से शादी के कार्ड हटीपुरा गांव में रिश्तेदारों काे बांटने जा रहा था। इसी दौरान तीन हथियारबंद बदमाशो ने उसे गोली मारने की धमकी दी और बाइक लूटकर भाग गए।
लूट की इन घटनाओ में पुलिस के हाथ तीन बदमाश किसरौली का दीपक धाकड़, कैलारस का घनश्याम कुशवाह और कैलारस का कही सूरज जादाैन है। जबकि इस गैंग के तीन सदस्य किसरौली गांव का हितेंद्र सिंह जादौन, जनकपुर निवासी धीरज गुर्जर व योगी गुर्जर फरार हैं, जिन पर एसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।