दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अपहरण बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन पुलिस ने दिनांक 11/05/25
को सूचनाकर्ता द्वारा 02 बालकों उम्र करीब 11 साल के अपहरण/गुम की सूचना दी जिस पर से थाना सिविल लाइन पर अपराध क्रमांक 148/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर अपहर्त बालकों की पतारसी कर महज 24 घंटे के अंदर बस स्टैंड दतिया से दोनों बालकों को आज दिनांक 12/05/25 को बाल कल्याण पुलिस
अधिकारी की उपस्थिति में दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया, सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुनील बनोरिया, उप निरीक्षक सियाराम गॉड, सउनि.राजेंद्र सिंह पुट्टा, प्रधान आरक्षक 507 शिवकुमार, आरक्षक 682 जितेंद्र, आरक्षक 663 रमन दुबे, आरक्षक 848 साहब सिंह, की अहम भूमिका रही।